सैकड़ों समाजजनों ने लिया भाग, जगह-जगह हुआ स्वागत
Bhinder@VatanjayMedia
आदिनाथ युवा मण्डल भीण्डर के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति 10 वीं पदयात्रा शुक्रवार को रवाना हुई। भीण्डर से अड़िंदा पार्श्वनाथ भगवान मन्दिर तक निकलने वाली पदयात्रा में सैकड़ों समाजजनों ने भाग लिया। आदिनाथ युवा मण्डल ने बताया कि भगवान महावीर जयंती के अवसर पर पिछले 9 वर्षों से लगातार पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

इसके तहत 10 वें वर्ष में लगातार पदयात्रा के लिए सैकड़ों समाजजन भीण्डर के रावलीपोल चौक स्थित जैन बड़ा मन्दिर एकत्रित होकर ढोल-नगाड़ों के साथ दोपहर करीब 3 बजे अड़िंदा पार्श्वनाथ मन्दिर के लिए रवाना हुए।
रावलीपोल से रवाना होकर सदर बाजार, मोचीवाड़ा, बाहर का शहर, रामपोल बस स्टेण्ड होते हुए पदयात्रा के लिए रवाना हुए। पदयात्रा भीण्डर से बांसड़ा, खेरोदा होते हुए अड़िंदा पार्श्वनाथ मन्दिर पहुंचेगी। पदयात्रा में सैकड़ों महिला-पुरूष भाग ले रहे है। पदयात्रियों का भीण्डर सहित विभिन्न जगहों पर भव्य स्वागत किया गया।

ADVT



Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.