भीण्डर के द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज में कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन
Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर के द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज में मंगलवार से तीन दिवसीय सुखाड़िया विवि अंतर महाविद्यालय छात्र वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान कबड्डी संघ प्रदेश उपाध्यक्ष जालमचन्द जैन थे। अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्या डॉ. तरूणा सुथार ने की। विशिष्ट अतिथि सुखाड़िया विवि चयनकर्ता सत्यनारायण सिंह गहलोत आदि थे।
को-ऑर्डिनेटर चक्रवीरसिंह शक्तावत ने बताया कि उद्घाटन समारोह में अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि जालमचन्द जैन ने कहा कि खेलों से बच्चों में अनुशासन व टीम भावना पैदा होती है।
खेलों में हार-जीत एक हिस्सा, लेकिन हर खेल के मैच को भूलकर आगे बढ़ना ही बढ़ी सीख है। इस दौरान शारीरिक शिक्षक महेन्द्र सिंह राठौड़, लक्ष्मीलाल गुर्जर, पन्नालाल रेगर, गोपीलाल जाट राजेन्द्र सिंह शक्तावत, परसराम गाडरी, प्रिंस औदिच्य, आजाद मोहम्मद, पियूश का उपरणा पहनाकर स्वागत किया।

मेजबान ने दो मैच जीत अगले दौर में किया प्रवेश
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच में ओस्तवाल कॉलेज मंगलवाड़ ने राजकीय महाविद्यालय रेवदर को 69-16 से हराया। इसके बाद राजकीय महाविद्यालय राजसमंद ने वाणिज्य कॉलेज उदयपुर को 30-20 से, आरएनटी कॉलेज कपासन ने एमपीपीजी चित्तौड़गढ़ को 49-16 से, विज्ञान कॉलेज उदयपुर ने गजेन्द्र सिंह शक्तावत राजकीय कॉलेज भीण्डर को 36-5 से, सूयश कॉलेज राशमी ने सांवरिया कॉलेज सलूंबर को 44-5 से, महावीर अम्बेशगुरू फतहनगर ने नाथद्वारा को 67-26 से,
विजन कॉलेज चित्तौड़गढ़ ने लॉ कॉलेज उदयपुर को 35-21 से, मेजबान द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज भीण्डर ने प्रज्ञान कॉलेज आकोला को 44-24 से, यूएस ओस्तवाल मंगलवाड़ ने राजकीय कॉलेज सिरोही को 53-5 से, कला महाविद्यालय उदयपुर ने विज्ञान कॉलेज उदयपुर को 44-9 से, महावीर अम्बेश गुरू फतहनगर ने राजकीय कॉलेज गोसुंडा ने 33-29 से, द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज भीण्डर ने विजन कॉलेज चित्तोड़गढ़ को 59-10 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
इस अवसर पर खेल प्रभारी जीतमल लौहार, दक्षा चोबीसा, डॉ. कृष्णकांत, डॉ. नवीन सालवी, निशा उपाध्याय, डॉ. सीमा जाट, वरदीचन्द, उषा कुमावत, गिरजा सुधार, पुष्कर रावत, नरेन्द्र सिंह, पायल सेन आदि उपस्थित थे।
ADVT



Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.