Bhinder@VatanjayMedia
भीण्डर के दो बच्चों ने रास्ते में मिले आईफोन को उसके मालिक को लौटा करके ईमानदारी का परिचय दिया। भीण्डर के रामपोल बस स्टेण्ड निवासी अतुल दक पिता विरेन्द्र दक व दक्ष खटीक पिता कमलेश खटीक सोमवार शाम को भीण्डर के मोचीवाड़ा की तरफ जा रहे थे। इस दौरान बाहर का शहर में दूध की डेयरी के बाहर सड़क पर फोन पड़ा हुआ मिला।
अतुल दक ने फोन उठा करके देखा तो आईफोन 11 था। जिसकी स्क्रीन पर एक बोहरा परिवार का फोटो लगा हुआ था। बच्चों ने फोन लाकर वातांजय मीडिया ऑफिस पर सूचना दी, इस पर यहां से सोशल मीडिया पर मैसेज भेजने पर फोन मालिक हुसैन बोहरा ने आकर सम्पर्क किया और उसको फोन लौटाया। हुसैन बोहरा ने दोनों बच्चों को धन्यवाद दिया।
ADVT



Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.