भीण्डर से नाकोड़ा जी के लिए 111 पदयात्री हुए रवाना
नाकोड़ा भक्त मण्डल के तत्वावधान में 16वीं पदयात्रा का शुभारंभ Bhinder@VatanjayMedia आस्था, श्रद्धा और भक्ति के साथ भीण्डर से नाकोड़ा जी तीर्थ के लिए 111 पदयात्रियों का जत्था शनिवार को रवाना हुआ। नाकोड़ा भक्त मण्डल के तत्वावधान में आयोजित यह 16वीं पदयात्रा धार्मिक उल्लास और जयकारों के बीच साठड़ियां बाजार स्थित मंदिर से शोभायात्रा के रूप में प्रारंभ हुई। पदयात्री जय नाकोड़ा भैरव, भैरव बाबा की जय के जयघोष करते










